पेगासस जांच से जुड़ी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करने का सवाल ही नहीं उठता है। इस रिपोर्ट को सड़क पर चर्चा का दस्तावेज नहीं बना सकते। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि अगर राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है तो इस तरह की जासूसी में क्या समस्या है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रभावित आम नागरिकों के बारे में कोर्ट विचार कर सकता है, हम ऐसे प्रभावित लोगों की मांग पर विचार कर सकते हैं। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने कहा कि राज्य ने पत्रकारों समेत अपने ही नागरिकों के खिलाफ स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है। दीवान ने कहा कि इस दावे को लेकर वह पर्याप्त सबूत पेश कर सकते हैं।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकती और अगर कुछ व्यक्तियों को आशंका है कि उन्हें हैक किया गया है तो वे अदालत से पूछ सकते हैं। कोर्ट ने ये भी साफ किया कि पेगासस के इस्तेमाल की रिपोर्ट को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जा सकता क्योंकि यह सुरक्षा का मामला है। मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।मंगलवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ इसके इस्तेमाल पर क्या गलत है।आतंकियों की निजता के हनन का कोई अधिकार नहीं होता, जिसे संविधान के तहत निजता का अधिकार मिला है उसे संरक्षण दिया जाएगा।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि कोई देश स्पाइवेयर इस्तेमाल करता है तो इसमें गलत क्या है। सवाल यह है कि किसके खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है। कोर्ट ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर को सिर्फ सड़क पर चर्चा का दस्तावेज नहीं बनाया जाना चाहिए। जस्टिस सूर्यकांत ने ये टिप्पणी इसके कथित दुरुपयोग की जांच करने वाले तकनीकी पैनल की रिपोर्ट पर की। पेगासस पैनल की रिपोर्ट साझा करने पर याचिकाकर्ताओं ने रिपोर्ट का खुलासा करने की मांग की थी।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर देश स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर रहा है तो इसमें क्या गलत है। देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, हालांकि देश की सुरक्षा और व्यक्ति की निजता के बीच संतुलन जरूरी है। कोर्ट ने कहा कि सवाल ये है कि इसे किसके खिलाफ इस्तेमाल करना है, बेशक अगर इसका इस्तेमाल सिविल सोसाइटी के किसी व्यक्ति के खिलाफ किया जाता है तो निश्चित रूप से इस पर गौर किया जाएगा।