NEET-UG परीक्षा मामले में शुक्रवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। NTA की ट्रांसफर याचिका और सीबीआई जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने NTA की ट्रांसफर याचिका पर विभिन्न हाईकोर्ट में याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया, जबकि सीबीआई जांच की मांग वाली NEET उम्मीदवारों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NIA को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने सभी याचिकाओं को जोड़ते हुए अगली सुनवाई 8 जुलाई को तय की है।
7 हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर हो मामला: NTA
दरअसल, NTA ने अपनी ट्रांसफर याचिका में देश भर के 7 हाईकोर्ट में NEET परीक्षा के खिलाफ दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ NEET उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिकाओं में पेपर लीक और बड़े पैमारे पर घाधंली का आरोप लगाया है, यह याचिका हितेन सिंह कश्यप व अन्य उम्मीदवारों ने दायर की है। याचिका में परीक्षा केंद्र में हेराफेरा का भी आरोप लगाया गया है।
NEET काउंसलिंग पर फिलहाल रोक नहीं
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकीलों ने कहा कि कोटा में छात्रों ने आत्महत्या कर ली है, काउंसलिंग पर भी रोक लगाई जाए, सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर फिलहाल रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि कोटा में आत्महत्याएं इसलिए हो रही हैं, यहां अनावश्यक भावनात्मक बहस न करें, कोर्ट ने कहा कि आप 8 जुलाई को आएं। वकील ने कहा कि NTA से स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की जाए। कोर्ट ने कहा कि हम देखेंगे।
आपको बता दें कि गुरुवार को भी NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा था। वहीं ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दूसरी याचिका पर सुनवाई के दौरान NTA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कुल 1563 उम्मीदवार हैं, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था, अब उनकी ग्रेस मार्किंग को रद्द किया जा रहा है, अगर ग्रेस मार्किंग वाले छात्र चाहे तो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा था कि आपकी बात NTA ने मान ली है, वो ग्रेस मार्क्स को हटा रहे है, साथ ही कोर्ट ने साफ कहा कि केवल वो छात्र ही शामिल होंगे, जिनको ग्रेस मार्किंग हुई थी। वहीं NTA ने कहा था कि 23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा होगी, उसके बाद ही काउंसलिंग होगी और 30 जून तक परिणाम आ सकते है।
NEET उम्मीदवारों का क्या है आरोप
याचिका में आरोप लगाया गया है कि गुजरात के गोधरा में एक सेंटर जय जल राम सेंटर को छात्रों ने चुनने के लिए कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड सहित अन्य राज्यों के छात्रों ने 10-10 लाख रुपए घूस दिए है, जिसकी शिकायत के बाद जय जल राम सेंटर में डियूटी दे रहे टीचर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार टीचर के पास से उन सभी 26 छात्रों के डिटेल मिला है। जिन्होंने इस सेंटर को चुना और 10-10 लाख रुपये दिए थे। इसी मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। यह याचिका हितेन सिंह कश्यप की ओर से याचिका दायर की गई है। जिसमें परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है।