महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में मंगलवार को बृजभूषण शरण सिंह राउज एवन्यू कोर्ट में पेश हुए। ACMM प्रियंका राजपूत की अदालत में सुनवाई के दौरान बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न आरोपों से खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि इसका कोई सवाल ही नहीं है, गलती किए ही नहीं है।बृजभूषण शरण सिंह कहा कि ट्रायल का सामना करेंगे। जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ औपचारिक तौर पर सात धाराओं में आरोप तय कर दिए। मामले की अगली सुनवाई 1 जून को दोपहर 2 बजे होगी।
दरअसल, मंगलवार को सुनवाई के दौरान राउज एवन्यू कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा कि आप अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते है?। इसके जवाब मे बृज भूषण ने कोर्ट से कहा कि कोई सवाल नहीं है जब गलती की नई तो माने क्यों?। महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में सह आरोपी विनोद तोमर ने भी अपने ऊपर लगे आरोप को मानने से इंकार कर दिया, वो भी अपने उपर लगे आरोप मे ट्रायल का सामना करेंगे।
विनोद तोमर ने कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत है अगर दिल्ली पुलिस ठीक ढंग से जांच करती तो सच सामने आ जाता। हमने कभी किसी को घर पर बुलाया, न डांटा न धमकाया। य़ह सब झूठा आरोप है। अब इन दोनों आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चलेगा।