यूपी के गैंगस्टर अनुराग दुबे की अग्रिम जमानत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग दुबे की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार रखी है। सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी पुलिस पॉवर एंजॉय कर रही है, यूपी पुलिस को संवेदनशील होने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी पुलिस अपने अधिकार का ग़लत इस्तेमाल कर रही है, पुलिस को और ज़्यादा संजीदा होने की ज़रूरत है।
सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी यूपी में कई मुकदमों का सामना कर रहे अनुराग दुबे की याचिका पर सुनवाई के दौरान की, अनुराग दुबे को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ़्तारी से राहत मिली हुई है, यूपी सरकार की ओर से पेश वकील ने बताया कि अनुराग जांच में शामिल नहीं हो रहा। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि वो इसलिए पेश नहीं हो रहा क्योंकि उसे डर है कि आप उसके खिलाफ दूसरा झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप अपने डीजीपी को कहिए कि अगर पिटीशनर को टच किया गया तो हम ऐसा आदेश पास करेगे कि वो ताउम्र याद रखेगें। हर बार एक नई FIR आप दर्ज कर रहते है, एक आदमी के खिलाफ कितने मुकदमे आप दायर कर सकते है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग दुबे को जांच के शामिल होने को कहा लेकिन साथ ही हिदायत दी कि बिना कोर्ट की इजाजत के अनुराग दुबे को गिरफ्तार न किया जाए।