राजस्थान गेस्ट हाउस में मारपीट और उगाही से जुड़े मामले में राउज एवन्यू कोर्ट ने आरोपी बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन बरी कर दिया है। कोर्ट ने आनंद मोहन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। दरअसल, राजस्थान के रहने वाले शख्श राजेन्द्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आनंद मोहन ने अन्य लोगों के साथ राजस्थान गेस्ट हाउस में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी।
गौरतलब है कि इस मामले ट्रायल के दौरान मारपीट और उगाही की शिकायत करने वाले राजेंद्र सिंह की मौत हो गई थी और उनके पिता शंभु सिंह अदालत में दिए बयान से मुकर गए थे जबकि आनन्द मोहन की ओर से कहा गया था कि पुलिस के पास घटना का कोई पुख्ता सबूत या गवाह नहीं है। साथ ही य़ह भी कहा गया कि य़ह राजनैतिक द्वेष की भावना से उनको फंसाने के लिए ही उन पर झूठे आरोप लगाए गए है।
आपको बता दें कि राजस्थान के रहने वाले राजेन्द्र सिंह ने 2007 मे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आनंद मोहन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर राजस्थान गेस्ट हाउस में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को लेकर चाणक्यपुरी पुलिस ने IPC की धारा 323, 506, 387, 34 के तहत FIR दर्ज की थी।