पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के चार दोषियों की सजा को निलंबित कर जमानत देने के दिल्ली हाईकोर्ट के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली बेंच ने विश्वनाथन के परिजन और दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया।
दरअसल, पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के दोषियों को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सजा निलंबित किए जाने और जमानत पर रिहा किए जाने के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस और पीडित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश मे कहा था कि सभी दोषी पहले ही 14 साल 9 महीने की कैद काट चुके हैं और निचली अदालत के खिलाफ दाखिल अपील के निपटारे में समय लगेगा। ऐसे मे सभी दोषियों को जमानत पर रिहा कर दिया जाए। वही पिछले साल 18 अक्टूबर को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सौम्या की हत्या के चार आरोपियों को दोषी ठहराया था।