महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न मामले में कथित आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की ओर से दायर अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट 2 जुलाई को सुनवाई करेगा। बृजभूषण शरण सिंह ने अर्जी में कहा हैं विदेशों में जहां-जहां पर आरोप लगा है और दिल्ली में जहां आरोप लगा है उससे संबंधित दस्तावेज उन्हें मुहैया कराई जाए। बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी अर्जी में 16 दस्तावेजों की मांग की है।
पिछली सुनवाई में बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में कोर्ट द्वारा तय किये गए आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। बृजभूषण सिंह ने कहा था कि मैंने गलती नहीं की है तो मानने का सवाल ही नहीं उठता है। कोर्ट ने कहा था कि आपके खिलाफ कई आरोप हैं। आपने इसे पढ़ा है?
कोर्ट ने बृजभूषण के वकील से कहा था कि वह मुकदमा चलाने की बात कह रहे हैं या दोष स्वीकार करने की बात कह रहे हैं? बृजभूषण शरण के वकील मुकदमे का सामना करेंगे।