दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में BRS नेता के कविता व अन्य आरोपियों के खिलाफ ED की सप्लीमेंट्री चार्टशीट पर राउज एवन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने के कविता और चनप्रीत के लिए कोर्ट में पेश होने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। जबकि इस मामले मे अन्य आरोपियों के लिए कोर्ट ने समन जारी किया है। 3 जून को के कविता और बाकी आरोपियों को कोर्ट में पेश होना होगा।
दरअसल, ED ने अपनी छठी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में BRS नेता के कविता और चरणप्रीत के साथ दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार और अरविंद सिंह को आरोपी बनाया था। ED ने चूंकि के कविता और चरणजीत को गिरफतार किया था इसलिए उनकी पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है जबकि दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार और अरविंद सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है।इसलिए उन्हें तीन तारीख को पेश होने के लिए कोर्ट ने समन जारी किया है।
आपको दें कि मंगलवार को AAP और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राउज़ एवन्यू कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर कोर्ट 4 जून को आदेश सुनाएगा। सुनवाई के दौरान ED के वकील ने कोर्ट में कहा था कि AAP और केजरीवाल दोनों एक दूसरे से जुडा मामला है। ED ने कोर्ट को AAP पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप बताते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी विजय नायर मुख्यमंत्री आवास के पास वाले बंगले में रह रहे थे और विजय नायर सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट कर रहे थे और वह हमेशा मुख्यमंत्री आवास पर होते थे। ED ने एक आरोपी समीर महेन्द्रू का भी हवाला दिया, जिसमें केजरीवाल और नायर के बारे मे बताया गया है।