श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले मे दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।दिल्ली पुलिस की तीन हजार से ज्यादा पन्नों की इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्य को भी शामिल किया गया हैं
इसमे आरोपी आफ़ताब पूनावाला की सर्च हिस्ट्री शामिल है जो घटनाक्रम से मेल खाती है। दिल्ली की साकेत कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष दाखिल की गई चार्जशीट में डिजिटल साक्ष्यों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट भी है, जिसमें आफताब पूनावाला द्वारा फ्लेयर गन के इस्तेमाल के बारे में सर्च हिस्ट्री भी शामिल है
दिल्ली पुलिस की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जांच के दौरान एकत्र किए गए कई डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्य शामिल हैं। जिसके डिजिटल साक्ष्य में आफ़ताब पूनावाला की गूगल लोकेशन हिस्ट्री शामिल है, जो उन जगहों पर उसकी यात्रा से मेल खाती है जहां उसने शव के टुकड़ों को फेंका था, साथ ही श्रद्धा वॉकर के फोन की गूगल लोकेशन भी शामिल है और यह भी दिखाया गया है कि कैसे फोन दो बार बॉम्बे पहुंचा और जब आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसकी हिस्ट्री गायब हो गई।